CRIMEJHARKHANDLATEST NEWSRANCHI

रातू रोड के होटल कृष्णा इन में पुलिस की रेड, 7 जिंदा गोलियां बरामद, एक गिरफ्तार

Spread the love

Ranchi: रातू रोड न्यू मार्केट स्थित होटल कृष्णा इन में पुलिस ने छापेमारी कर कमरा नंबर 503 सेसात जिंदा गोलियां बरामद की. शनिवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के पुलिस ने यह कार्रवाई बिहार की पटना स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) से मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई. बरामद की गई गोलियां 7.65 बोर की हैं, जो प्रतिबंधित श्रेणी में आती हैं. इस मामले में संगठित आपराधिक गिरोह से जुड़े एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है, जो होटल संचालक का निजी अंगरक्षक बताया जा रहा है.

पटना एसटीएफ ने हाल ही में संगठित आपराधिक गिरोह के कई सदस्यों को संगीन मामलों में गिरफ्तार किया था. इनमें से एक गिरफ्तार अंगरक्षक ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसने होटल कृष्णा इन के कमरा नंबर 503 में गोलियां छिपाकर रखी थीं. इसके अलावा उसने गिरोह की गतिविधियों से जुड़ी कई अहम जानकारियां दीं. एसटीएफ ने तुरंत यह जानकारी रांची पुलिस से साझा की.


सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस ने होटल में छापेमारी की. पुलिस ने कमरे की गहन तलाशी ली, इस दौरान सात जिंदा गोलियां बरामद की गईं. पुलिस ने बताया कि गोलियां किसी गुप्त स्थान पर छिपाकर रखी गई थीं. बरामदगी के बाद पुलिस ने होटल के स्टाफ और संचालक से पूछताछ शुरू कर दी है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि गोलियां किस मकसद से और कब से वहां छिपाकर रखी गई थीं. पटना एसटीएफ के मुताबिक गिरफ्तार बॉडीगार्ड एक संगठित आपराधिक गिरोह का सक्रिय सदस्य है, जो होटल संचालक के लिए काम करता था. इस गिरोह पर रंगदारी, हथियार तस्करी और अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है. रांची पुलिस अब इस मामले को गंभीरता से ले रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश शुरू कर दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *