PM Modi Mega Road Show: पार्टी का झंडा लेकर सड़कों के दोनों ओर समर्थकों की भीड़, PM मोदी ने हाथ हिलाकर किया अभिवादन
PM Modi Mega Road Show : PM मोदी के रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी. लोग पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे. पीएम मोदी खुले वाहन में सवार होकर मेगा रोड शो के लिए निकले. उनके साथ रांची से बीजेपी उम्मीदवार सीपी सिंह, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और कई अन्य बीजेपी नेता भी थे. रोड शो के दौरान सड़क के दोनों तरफ खड़े लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए. लोगों ने हाथ हिलाकर उनका स्वागत किया. पीएम मोदी ने पार्टी उम्मीदवार सीपी सिंह के समर्थन में रोड शो किया.
#WATCH | Jharkhand: Prime Minister Narendra Modi holds a roadshow in Ranchi #JharkhandAssemblyElections2024 pic.twitter.com/riYWPAhRn9
— ANI (@ANI) November 10, 2024
पीएम मोदी (PM Modi) के रोड शो के दौरान सड़क के दोनों तरफ बीजेपी समर्थक पार्टी का झंडा लेकर खड़े नजर आए. लोगों ने अपने घरों की छतों पर खड़े होकर भी पीएम मोदी का अभिवादन किया. रोड शो के दौरान पीएम मोदी के हाथ में पार्टी का सिंबल भी नजर आया.
#WATCH | Jharkhand: Prime Minister Narendra Modi holds a roadshow in Ranchi #JharkhandAssemblyElections2024 pic.twitter.com/sHCL5AwhIW
— ANI (@ANI) November 10, 2024
बताते चलें कि झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election 2024) को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) रविवार को राज्य के दौरे पर थे. पीएम मोदी ने पहले बोकारो और फिर गुमला में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की. पीएम मोदी ने रविवार शाम राजधानी रांची में मेगा रोड शो भी किया. पीएम मोदी ((PM Modi) के रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी. लोगों ने सड़क के दोनों तरफ खड़े होकर पीएम मोदी का स्वागत किया. जवाब में पीएम मोदी ने भी हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया. पीएम मोदी के रोड शो को लेकर प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. 17 आईपीएस समेत 4 हजार जवान तैनात किए गए थे.