LOHARDAGA

रांची लोहरदगा ट्रेन में कांवरियों के साथ मारपीट, एनएच 143 ए को लोगों ने किया जाम

Spread the love

Lohardaga: जिले में कांवरियों के साथ मारपीट की घटना का मामला सामने आया है. लोहरदगा जिला से लगभग 80 किलोमीटर पैदल चलकर रांची के पहाड़ी मंदिर में जलाभिषेक करने के बाद रांची-लोहरदगा ट्रेन से लोहरदगा लौट रहे कांवरियों के साथ मारपीट की घटना हुई . इस घटना को लेकर कांवरियों के साथ-साथ धार्मिक संगठन के लोगों ने लोहरदगा शहरी क्षेत्र के पावरगंज चौक पर लोहरदगा-गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 143 ए को जाम कर दिया. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और सड़क जाम करने वाले लोगों को समझाया जा रहा है. सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया गया है.

कांवर यात्रा का आयोजन करने वाली समिति के सदस्य कुणाल कुमार ने बताया कि रांची और लोहरदगा प्रशासन को सारी जानकारी पहले ही दे दी गई थी. इसके बावजूद उनके कांवर भाइयों पर योजनाबद्ध तरीके से हमला कर मारपीट और लूटपाट की गई. कुणाल कुमार ने आरोप लगाया है कि न सिर्फ एक स्टेशन पर बल्कि नरकोपी, नकजुआ और आकाशी स्टेशन पर भी उनके साथ मारपीट और पथराव किया गया. उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रशासन इस मामले में सोया हुआ है.

इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है. जिन लोगों के साथ घटना हुई, उनका भी कहना है कि कुछ लोगों के साथ लूटपाट की गई और कुछ लोगों ने ट्रेन में घुसकर उन पर हमला करने की भी कोशिश की. ऐसे ही एक पीड़ित कांवरिया युवराज साहू का कहना है कि ट्रेन में उन पर धारदार हथियार से हमला किया गया और उनकी सोने की चेन छीनने की कोशिश की गई. इससे पहले कि वे हथियार के हमले से बच पाते, सामने वाले ने उनके गले से चेन छीन ली और भाग गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *