यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 14 फरवरी से झारखंड में ये ट्रेनें रहेंगी रद्द, देखें पूरी लिस्ट
Ranchi : दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल में चल रहे विकास कार्यों के कारण आने वाले दिनों में कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है. रेलवे ने बताया कि छह जोड़ी मेमू और एक्सप्रेस ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों पर रद्द किया गया है, जिनकी रद्द होने की सूचना यात्रियों को पहले से दी जा रही है.
रद्द ट्रेनों की सूची
- आद्रा-मेदनीपुर-आद्रा मेमू 14 और 16 फरवरी को रद्द रहेगी.
- आद्रा-आसनसोल-आद्रा मेमू भी 16 फरवरी तक रद्द रहेगी.
- आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू 14 और 15 फरवरी को रद्द रहेगी.
- झारग्राम-धनबाद-झारग्राम एक्सप्रेस भी 13 और 16 फरवरी को रद्द की गई है.
14 फरवरी को बदलाव
रेलवे के अनुसार टाटा-हटिया एक्सप्रेस 14 फरवरी को बदले हुए रूट से चलेगी. यह ट्रेन अब चांडिल-गुंडा विहार-मुरी के रास्ते चलेगी. रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे इन तिथियों पर अपनी यात्रा योजना की पुनः जांच कर लें तथा रद्द ट्रेनों के बारे में समय पर जानकारी प्राप्त कर लें.