यात्रीगण कृपया ध्यान दें, भारी भीड़ को देखते रांची- वाराणसी एक्सप्रेस में लगाया जायेगा अतिरिक्त कोच
Ranchi: रांची से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे द्वारा लगातार सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं. सभी ट्रेनों में वेटिंग जारी है. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए एवं प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों की सुविधा के लिए दिनांक 13, 14, 15, 17 एवं 18 फरवरी को रांची रेल मंडल से संचालित होने वाली गाड़ी संख्या 18611 रांची- वाराणसी एक्सप्रेस में द्वितीय श्रेणी स्लीपर का 01 अतिरिक्त कोच जोड़ा जाएगा. इससे प्रतीक्षा सूची वाले 72 टिकट कन्फर्म हो सकेंगे. इससे बनारस या प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिल सकेगा. भारतीय रेलवे द्वारा ये कदम तब उठाया गया है जब भीड़ के कारण लोग यात्रा से वंचित हो जा रहे हैं.
