JHARKHANDLATEST NEWSRANCHI

OMG…झुंड से भटका हाथी रांची विधानसभा तक पहुंचा, भगाने के लिए बेलने पड़े पापड़, दहशत में लोग

Spread the love

Ranchi : शनिवार की रात झुंड से भटक कर एक जंगली हाथी रांची के विधानसभा के पास पहुंच गया. करीब दो घंटे तक हाथी झारखंड विधानसभा के आसपास घूमता रहा. जिससे स्थानीय लोग दहशत में आ गए. इसकी जानकारी स्थानीय थाने में दी गई. वहीं हाथी को भगाने किए लोगों को खूब पापड़ भी बेलने पड़ें. पहले तो पुलिस ने सायरन बजाकर हाथी को भगाने की कोशिश की, लेकिन जब वे सफल नहीं हुए तो पटाखे फोड़कर हाथी को भगाया गया.

घटना को लेकर क्या कहा पुलिस ने

घटना को लेकर विधानसभा थाना प्रभारी प्रदीप ने बताया कि शनिवार रात करीब 12.30 बजे सूचना मिली कि विधानसभा के पास मैदान में जंगली हाथी घूम रहा है. स्थानीय लोग उसे भगाने की कोशिश कर रहे थे. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और सायरन बजाकर हाथी को भगाने की कोशिश की. लेकिन हाथी ने किसी की एक नहीं सुनी. बाद में पटाखे फोड़कर हाथी को भगाया गया.

हाथी झुंड से भटक गया

बता दें कि नगड़ी के पास जंगल में हाथियों का झुंड घूम रहा है. उस झुंड में से एक हाथी भटककर विधानसभा के पास पहुंच गया. हालांकि, उसने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया और स्थानीय लोगों ने धैर्य के साथ हाथी को भगाने में सहयोग किया.

इसे भी पढ़ें: रांची रेलवे स्टेशन से नाबालिग बरामद, ओडिशा के रायगढ़ से किया था किडनैप, आरोपी भी गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *