BIHARCRIMEINDIAVIRAL NEWS

OMG…तस्करों का ऐसा जुगाड़ की पुलिस भी हो गई हैरान, ट्रांसफार्मर में भरी थी 50 लाख की शराब

Spread the love

Araria : बिहार के अररिया में शराब तस्करी का अनोखा मामला सामने आया है. जिसको देखकर पुलिस भी हैरान हो गई है. दरअसल यहां एक ट्रांसफार्मर में करीब 50 लाख की शराब ले जाई जा रही थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. नरपतगंज के फोरलेन इलाके में एक मिनी ट्रक में रखे इस ट्रांसफार्मर के अंदर शराब देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. पुलिस का कहना है कि यह शराब अरुणाचल प्रदेश से दरभंगा ले जाई जा रही थी, जिसे तस्कर ट्रांसफार्मर में छिपाकर बिहार में प्रवेश कर रहे थे.

जानिए अररिया एसपी ने क्या कहा

मामले की जानकारी देते हुए अररिया एसपी अमित रंजन ने कहा कि गिरफ्तार तस्करों में उत्तर प्रदेश का नदीम और उत्तराखंड का फरमान अली शामिल है. पुलिस ने दोनों तस्करों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. एसपी के मुताबिक अररिया पुलिस ने पिछले कुछ हफ्तों में लगातार शराब की खेप पकड़ी है. महज 15 दिनों में पुलिस ने करीब 10 हजार लीटर विदेशी शराब जब्त की है, जो मुख्य रूप से अरुणाचल प्रदेश में बनी बताई जाती है.

पहले भी पकड़ी गई थी मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट में शराब की तस्करी

यबां बताते चलें कि इस घटना से कुछ समय पहले पुलिस ने एक मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट में भी शराब की तस्करी पकड़ी थी. उस मामले में भी तस्करों ने बड़ी चालाकी से प्लांट में शराब छिपाकर रखी थी. इस बार तस्करों ने ट्रांसफार्मर में शराब छिपाने का नया तरीका अपनाया, लेकिन पुलिस की सतर्कता के कारण यह चाल भी नाकाम हो गई. पुलिस के मुताबिक शराब अरुणाचल प्रदेश से असम ले जाई जा रही थी. इसी दौरान पुलिस ने शराब की यह बड़ी खेप पकड़ी. वहीं बरामद ट्रांसफार्मर और शराब की बोतलों को कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि यह शराब अरुणाचल प्रदेश से दरभंगा ले जाई जा रही थी. 15 दिनों में करीब 10 हजार लीटर विदेशी शराब जब्त की जा चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *