‘हे प्रभु हे हरिराम…ऐसा चुनावी जंग! ‘किस कलर की चड्डी पहने हो’ पूछने वाली लड़की कर रही AAP का प्रचार, सोशल मीडिया पर कमेंट्स की आयी बाढ़
inlive247 Desk : ये सोशल मीडिया है जनाब…यहां कुछ भी हो सकता है. आए दिन लोग नेम फेम-पाने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते है. लेकिन अब तो चुनाव में भी इसका असर देखने को मिलने लगा है. दरअसल इंस्टाग्राम से लेकर तमाम सोशल मीडिया पर ‘आपने कौन से रंग की चड्ढी पहनी है’ पूछने वाली इन्फ्लुएंसर दिल्ली में आम आदमी पार्टी का प्रचार कर रही है. जी हां, आम आदमी पार्टी के इंस्टाग्राम अकाउंट से इस लड़की के कई विज्ञापन चल रहे हैं जिसमें वह आप का प्रचार करती नजर आ रही है. चड्ढी का रंग पूछने वाली लड़की के इस अभियान को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट किए जा रहे हैं. ऐसा लग रहा कि मानों सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई है.

सोशल मीडिया पर आयी कमेंट्स की बाढ़
एक यूजर ने पूछा कि केजरीवाल ने किस रंग की चड्ढी पहन रखी है तो दूसरे यूजर ने लिखा कि ऐसे वीडियो बनाने पर एडिटर को गणतंत्र दिवस पर सौ तोपों की सलामी दी जाएगी. चड्ढी का रंग पूछकर मशहूर हुई इस लड़की ने एक तरफ दिल्ली में केजरीवाल के विकास पर सवाल का जवाब दिया है तो दूसरी तरफ दिल्ली में बढ़ते अपराध पर बीजेपी को घेरने की कोशिश करती दिख रही है. हालांकि इसमें भी एआई का इस्तेमाल किया गया है.
कौन है चड्डी का कलर पूछने वाली कमलिनी महंता ?
कमलिनी महंता ओडिशा की रहने वाली हैं. वह इंस्टाग्राम पर कई तरह के सेक्सुअल कंटेंट अपलोड करती हैं, जिससे वह काफी वायरल होती हैं. इस महिला के दो इंस्टाग्राम अकाउंट थे. वह एक सेल्फ-पोर्ट्रेट फोटोग्राफर हैं. वह ओडिशा के क्योंझरगढ़ इलाके की रहने वाली हैं. ऑनलाइन इन्फ्लुएंसर बनने से पहले उन्होंने कॉलेज लेवल की पढ़ाई पूरी की है.
कमलिनी के ज्यादातर वीडियो पोस्ट अश्लील लगते हैं. उनके वीडियो बनाने का अंदाज अलग है, खासकर उनकी आवाज. जब वह बोलती हैं, तो उनकी आवाज काफी कामुक और गुदगुदाने वाली लगती है. वह अपने सभी वीडियो में एक ही अंदाज में बैठकर बोलती नजर आती हैं. हालांकि, वह वीडियो में खुद को एक्सपोज नहीं करती हैं, लेकिन वह जो बातें या सवाल पुरुषों से कहती या पूछती हैं, वह काफी अश्लील लगते हैं.

इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं. उनके दो इंस्टाग्राम अकाउंट हैं- एक है कमलिनी08 और दूसरा है कमलिनी1843. मुख्य अकाउंट कमलिनी08 है, जिसके 1 मिलियन से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं. इस अकाउंट पर मुख्य रूप से अश्लील और कामुक सामग्री पोस्ट की जाती है. वहीं, दूसरे अकाउंट के करीब 8 हज़ार फॉलोअर्स हैं, जहां वह ट्रैवल, वर्कआउट और धार्मिक जगहों की तस्वीरें शेयर करती हैं.
“चड्डी रील” की वायरल कहानी
कमलिनी की “चड्डी रील” इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. अपने वीडियो में वह “बता दो ना…आज किस रंग की चड्डी पहले है?” या “आज चड्डी नहीं पहली ना, सब पाताल पाल रहा है” जैसे सवाल पूछती नजर आती हैं. ऐसे सवालों की वजह से उनकी रील्स को लाखों व्यूज मिलते हैं. हालांकि, कई लोग उनके कंटेंट पर भद्दे कमेंट भी करते हैं. उनकी “चड्डी रील्स” ने उन्हें काफी मशहूर कर दिया है और उनके फॉलोअर्स की संख्या में भी तेजी से इजाफा हुआ है.
नेटिज़न्स की प्रतिक्रिया
इन रील्स पर लोगों की प्रतिक्रियाएँ भी मिली-जुली हैं. कुछ लोग उनकी आवाज़ को कामुक बता रहे हैं, तो कुछ लोग उनके कंटेंट को भद्दा और असभ्य बताकर ट्रोल कर रहे हैं. कई लोग उनके कंटेंट को “भद्दा” कहकर उसकी आलोचना कर रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने उन्हें “कामसूत्र की सीईओ” कहा, जबकि यूट्यूबर तन्मय भट ने उन्हें “चड्डी लेडी” नाम दिया.
