JHARKHANDLATEST NEWSRANCHI

अब BMW के जगह टोयोटा लैंड क्रूजर 300 की सवारी करेंगे CM हेमंत सोरेन, 2.41 करोड़ रुपये है कीमत, जानें कार की खासियत

Spread the love

Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन BMW (मॉडल 520 डी) के जगह अब टोयोटा लैंड क्रूजर 300 जीआर स्पोर्ट्स (Toyota Land Cruiser 300 GR Sports) की सवारी करेंगे. टोयोटा लैंड क्रूजर 300 जीआर स्पोर्ट्स कार की कीमत लगभग 2.41 करोड़ रुपये है. इसको लेकर वित्त विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है. जारी आदेश में कहा गया है कि पूर्व में उपलब्ध वाहन निरस्तीकरण (Cancellation) योग्य हैं, उन्हें निरस्त कर नीलाम किया जाए. साथ ही नीलामी की राशि कोषागार में जमा की जाए.

Hemant soren

मुख्य सचिव अलका तिवारी की अध्यक्षता में प्रशासनिक संवर्ग समिति की बैठक में झारखंड भवन नई दिल्ली में सीएम के काफिले में टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस टॉप मॉडल खरीदने की मंजूरी दी गई. समिति में विकास आयुक्त, कार्मिक सचिव, वित्त सचिव और योजना विकास विभाग के सचिव सदस्य हैं.

बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सवारी के लिए बीएमडब्ल्यू (मॉडल 520 डी) की खरीद की गई थी. जिसकी कीमत लगभग 59 लाख रुपए थी.

जानिए क्या है लैंड क्रूजर 300 की खासियत

लैंड क्रूजर 300 में 10 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, लेवल एडीएएस, अडेप्टिव हेडलाइट्स, ऑटोनॉमस ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं. – सुरक्षा के लिए इसमें हिल स्टार्ट और डिसेंट असिस्ट, क्रॉल कंट्रोल, टेरेन मोड, फोर-कैमरा ऑफ-रोड मॉनिटरिंग सिस्टम, एक्टिव ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रॉल कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं.

  • लैंड क्रूजर 300 का केबिन बेहद शानदार है, इसमें लेदर अपहोल्स्ट्री, सॉफ्ट-टच मटीरियल, एलईडी डोर कर्टसी लैंप, 4 जोन ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग सिस्टम, हीट शील्ड के साथ ग्रीन लैमिनेटेड एकॉस्टिक ग्लास, इल्यूमिनेटेड एंट्री सिस्टम, 14 स्पीकर के साथ 31.24 सेमी ऑडियो सिस्टम, रियर सीट एंटरटेनमेंट (हेड रेस्ट माउंटेड) और लेदर एक्सेंटेड गियर शिफ्ट नॉब जैसे फीचर्स मिलते हैं.
  • इस कार में 3.3 लीटर का V6 डीजल इंजन लगा है, जो 309 हॉर्सपावर और 700 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 10-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *