अब थाने में भी निपटाए जाएंगे जमीनी विवाद, हर सप्ताह इस दिन लगाये जाएंगे कैंप
Ranchi : जमीन विवाद के मामले का निपटारा अब थानों में भी किया जाएगा. जिससे आम लोगों को कोर्ट-कचहरी से राहत मिलने के आसार है. दरअसल झारखंड सरकार ने एक निर्णय लिया है, जिसके तहत हर बुधवार को थाना स्तर पर भूमि विवाद समाधान दिवस मनाया जाएगा. भूमि विवाद समाधान दिवस पर भूमि संबंधी विवादों को सुलझाने और लोगों की समस्याओं का समाधान प्रदान करने के लिए यह निर्णय लिया गया है. इस दौरान अंचलाधिकारी और उनकी टीम की मौजूदगी में थाने में कैंप लगाया जाएगा, जहां शिकायतों का निष्पादन किया जाएगा. यह कैंप सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा.
गौरतलब है कि सरकारी आंकड़ों को देखें तो भूमि विवाद में मारपीट और यहां तक कि हत्या की घटनाएं भी होती हैं. इसके अलावा लोग जमीन की छोटी-छोटी त्रुटियों के समाधान के लिए अपने आवेदन या शिकायत लेकर दफ्तरों का चक्कर लगाते रहते हैं. अब थाना स्तर पर ही भूमि विवाद की छोटी-छोटी समस्याओं का स्थायी समाधान निकालने की तैयारी है.
इस संबंध में सरकार ने पूर्वी सिंहभूम समेत राज्य के सभी डीसी को आदेश दिया है. पूर्वी सिंहभूम के डीसी ने सभी सीओ को पत्र भेजकर बुधवार को भूमि विवाद समाधान दिवस मनाने के लिए आवश्यक तैयारियां समय पर पूरी करने के साथ ही अंचल प्रशासन की जवाबदेही तय करने का निर्देश दिया है. डीसी ने सभी सीओ को पत्र भेजकर भूमि विवाद समाधान दिवस पर भूमि विवाद के प्रत्येक आवेदन को दस कॉलम में दर्ज करने के साथ ही अन्य आरोप भी दर्ज करने का निर्देश दिया है.
