IRCTC नहीं अब इस ‘Super App’ में मिलेंगी यात्रियों को सारी सुविधाएं, एक क्लिक में आसानी से होगा सारा काम
inlive247 डेस्क: अब आपकी रेल यात्रा और भी आसान होने वाली है. क्योंकि, भारतीय रेलवे जल्द ही एक नया एप्प लॉन्च करने वाली है. इस नए एप्प से यात्री टिकट बुकिंग, ट्रेन का स्टेटस, ट्रेन में खाना ऑर्डर करने से लेकर और भी कई सुविधा यूजर्स को मिलेगी. IRCTC की तरफ से सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (CRIS) के साथ पार्टनरशिप में ‘IRCTC Super App’ बनाई गई है. इस एप्प को दिसंबर में ही लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है. ऐसे में इस एक एप्प में ही यात्रियों को कई सारी सुविधाएं मिलेंगी. आइए जानते हैं भारतीय रेलवे के इस नए सुपर ऐप के बारे में.
क्या है Super App
रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र द्वारा डिजाइन किए गए Super App में यूजर्स को यात्रा से जुड़े सारे डिटेल्स मिलेंगे. भारतीय रेलवे का यह नया एप्प Super App आईआरसीटीसी की तरह ही काम करेगा. लेकिन IRCTC की IRCTC Rail Connect, Rail Madad, IRCTC e-catering UTS और अन्य सभी एप्प की सारी सुविधाएं इस एक एप्प में ही यूजर्स को मिलेगी. यूजर्स इसे IRCTC एप्प की तरह ही अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं. IRCTC की Super App में यात्रियों को टिकट बुकिंग से लेकर सारी सुविधा एक ही एप्प में मिल जाएगी.
ये मिलेंगी सुविधाएं
IRCTC की Super App से ट्रेन की रिजर्व व सामान्य टिकट बुक करने के साथ-साथ यूजर्स फ्लाइट की टिकट भी बुक कर सकते हैं. अपनी ट्रेन का स्टेटस व PNR नंबर भी इसी एप्प से यूजर्स चेक कर सकते हैं. साथ ही ट्रेन में मनचाहा खाना भी ऑर्डर कर सकते हैं. अब तक ट्रेन में खाना ऑर्डर IRCTC e-catering का इस्तेमाल किया जाता रहा है. ऐसे में Super App के आने से अब यात्री आराम से इसी एप्प के जरिए खाना भी ऑर्डर कर सकेंगे. इसके अलावा कैब और होटल की बुकिंग, टूर पैकेज बुकिंग, रिटायरिंग रूम व एक्जीक्यूटिव लाउंज की बुकिंग भी यूजर्स इसी Super App से कर सकेंगे. जिसके लिए अभी यात्रियों को IRCTC के अलग-अलग एप्प का इस्तेमाल करना पड़ता है.