CRIMEINDIALATEST NEWS

नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर उड़ायी फोर्स की गाड़ी, 20 फीट ऊपर उछल गया वाहन, 9 जवान शहीद, पढ़ें दिल दहलाने वाली घटना

Spread the love

CG Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. माओवादियों ने जवानों से भरे वाहन को उड़ा दिया है. बताया जा रहा है कि हमले में 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए हैं. यह हमला बीजापुर के कुटरू मार्ग पर बेदरी-अंबेली नाला के पास किया गया. मौके पर अभी भी मुठभेड़ जारी है.

आईईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया वाहन

बताया जा रहा है कि नारायणपुर/बीजापुर की संयुक्त ऑपरेशन पार्टी ऑपरेशन कर वापस लौट रही थी. आज यानी 6 जनवरी को दोपहर 2:15 बजे माओवादियों ने जिला बीजापुर के थाना कुटरू क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अम्बेली के पास आईईडी ब्लास्ट कर सुरक्षा बलों के वाहन को उड़ा दिया. हमले में दंतेवाड़ा डीआरजी के 8 जवान और एक ड्राइवर कुल 9 जवान शहीद हो गए हैं.

कई जवानों के घायल होने की भी सूचना

बताया जा रहा है कि जिस जगह यह हमला हुआ है वह नक्सलियों का इलाका है. कुटरू के पास अबूझमाड़ का इलाका लगता है. हमले की खबर मिलने के बाद दंतेवाड़ा से अतिरिक्त सुरक्षा बल मौके पर भेजे गए हैं. कई जवानों के घायल होने की भी सूचना है. घायलों को हेलीकॉप्टर से रायपुर लाने की तैयारी की जा रही है. जवानों के काफिले में एक से अधिक वाहन चल रहे थे.

20 फीट ऊपर उछल गया पुलिस वाहन

बताया जाता है कि नक्सलियों को पता था कि जवानों का वाहन कुटरू की ओर से निकलने वाला है. इससे पहले नक्सलियों ने उन पर घात लगाकर हमला किया था. विस्फोट इतना जोरदार था कि पुलिस वाहन 20 फीट ऊपर उछल गया. पुलिस वाहन को उड़ाने के बाद घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फोर्स पर फायरिंग शुरू कर दी. इसमें आठ जवान शहीद हो गए. इसमें वाहन का चालक भी शहीद हो गया.
आईजी बस्तर से बीजापुर के लिए रवाना

घटना की खबर मिलने के बाद आईजी बस्तर सुंदरराज जगदलपुर से बीजापुर के लिए रवाना हो गए हैं. डीजीपी अशोक जुनेजा रायपुर से एक महत्वपूर्ण बैठक छोड़कर हेलीकॉप्टर से बस्तर के लिए रवाना हो रहे हैं. घटना स्थल से जवानों के शव लाने के लिए आसपास के जिलों से फोर्स की बैकअप पार्टी भेजी गई है. इस बीच छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रमुख विवेकानंद सिन्हा ने एनपीजी न्यूज को बताया कि डीआरजी दंतेवाड़ा के सभी जवान बीजापुर के पास कुटरू के पास ऑपरेशन से लौट रहे थे, तभी घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया. जवानों के हताहत होने के बारे में उन्होंने कहा कि पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *