मैसूर- दरभंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई, बोगी में लगी आग, देखें Video
Chennai: मैसूर से दरभंगा जा रही बागमती एक्सप्रेस चेन्नई के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई, जिसके बाद ट्रेन में आग लग गई. यह घटना कावराईपेट्टई रेलवे स्टेशन के पास हुई. जानकारी के मुताबिक, ट्रेन नंबर 12578 मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस के रात 8:50 बजे तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में एक मालगाड़ी से टकराने के बाद दो डिब्बों में आग और धुआं उठने की खबर है. इसके बाद कई और डिब्बों के पटरी से उतरने की खबर है. स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि बचाव दल मौके पर पहुंच गया है और लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है. बताया जा रहा है कि ट्रेन एक खड़ी मालगाड़ी से टकराई.
रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे से पहले यात्रियों को तेज झटका महसूस हुआ और फिर ट्रेन लूप लाइन में खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई. हादसे में ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि इस हादसे में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन कुछ यात्रियों के घायल होने की खबर है. घायलों के तुरंत इलाज की व्यवस्था की गई है. चेन्नई सेंट्रल से मेडिकल रिलीफ वैन और बचाव दल को रवाना कर दिया गया है और बचाव अभियान जारी है. दक्षिण रेलवे के जीएम (चेन्नई डिवीजन के डीआरएम) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.
तमिलनाडू में भीषण रेल हादसे को लेकर मैं चिंतित और दुखी हूं, लेकिन अफसोस रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के लिए यह सिर्फ एक सामान्य छोटी सी घटना हैं। #TrainAccident pic.twitter.com/dM2aqHzWsF
— Hansraj Meena (@HansrajMeena) October 11, 2024
तेज झटका लगने के बाद एक्सीडेंट
मिली जानकारी के मुताबिक यात्रियों को एक्सीडेंट से पहले जोरदार झटका लगा था, उसके बाद ट्रेन मालगाड़ी से टकराई. शरारती तत्वों के सम्मलित होने के भी कयास लगाए जा रहे हैं और इस पहलु से भी मामले की जाँच की जाएगी.
हेल्पलाइन नंबर जारी
घटना के बाद यात्रियों और उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. लोग घटना से जुड़ी जानकारी के लिए 04425354151, 04424354995 पर कॉल कर सकते हैं.