INDIA

गणतंत्र दिवस के दिन रांची में बंद रहेंगी मटन-चिकन की दुकानें, आदेश जारी

Spread the love

Ranchi : गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के दिन राजधानी रांची में मटन-चिकन और मछली की सभी दुकानें बंद रहेंगी. इस संबंध में रांची नगर निगम की ओर से दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. रांची नगर निगम के अपर प्रशासक की ओर से जारी आदेश में साफ तौर पर कहा गया है कि गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के दिन शहर में एक भी मटन-चिकन या मछली की दुकान नहीं खुलेगी. वहीं, आदेश का उल्लंघन कर मटन-चिकन या मछली बेचते पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पानी के टैंकर और मोबाइल शौचालय रखने का आदेश

गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह को देखते हुए मोरहाबादी मैदान में चार पानी के टैंकर और चार मोबाइल शौचालय, भगवान बिरसा की समाधि स्थल के पास एक पानी का टैंकर और बिरसा चौक पर एक पानी का टैंकर रखने का आदेश दिया गया है.

11 विभागों की दिखेगी झांकी

गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान मोरहाबादी मैदान में 11 विभागों की झांकी निकाली जाएगी. झारखंड सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं और नीतियों के अलावा उत्कृष्ट कला, संस्कृति, परंपरा और विरासत को प्रदर्शित करने वाली झांकियां आकर्षण का केंद्र होंगी. इसमें वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, गृह एवं कारा एवं आपदा विभाग, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, परिवहन विभाग और महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की झांकियां शामिल होंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *