Mirzapur 3 : ‘कर दिए प्रबंध…डेट नोट कर लीजिए’, इस दिन ’भौकाल’ मचाने आ रहे हैं कालीन भैया
Mirzapur Season 3 Teaser Out : मोस्ट अवेटेड सीरीज मिर्जापुर-3 का टीजर आउट हो गया है. मेकर्स ने आज इसकी पहली झलक भी दिखा दी है. साथ ही रिलीज डेट भी बता दी है. सीरीज का टीजर इतना शानदार है कि लोगों के लिए इसका इंतजार करना और भी मुश्किल हो रहा है. मिर्जापुर का तीसरा सीजन 5 जुलाई को भारत और दुनिया भर के 240 देशों में अमेजन प्राइम पर रिलीज किया जाएगा.
मिर्जापुर के सीजन 3 में 10 एपिसोड होंगे. मेकर्स ने इस सीरीज की डेट भी बेहद अलग अंदाज में शेयर की है. कैप्शन में लिखा है- ‘कर दिए प्रबंध #MS3W का. डेट नोट कर लीजिए’. पंकज त्रिपाठी और अली फजल स्टारर शो ‘मिर्जापुर’ के धमाकेदार टीजर ने बेसब्री को और भी बढ़ा दिया है. इस शो में कालीन भैया के साथ-साथ गुड्डू भैया, गोलू गुप्ता, बीना त्रिपाठी और सत्यानंद त्रिपाठी एक बार फिर वापसी कर रहे हैं. इनके अलावा शो में कई नए किरदार नजर आएंगे.
पहले दो पार्ट काफी हिट रहे थे
बता दें कि मिर्जापुर सीरीज के पहले दो पार्ट काफी हिट रहे थे. सीजन 2 में गुड्डू भैया और गोलू गुप्ता अपना बदला लेने आए थे. अंत में मुन्ना भैया का किरदार निभाने वाले दिव्येंदु शर्मा को मरते हुए दिखाया गया था. कालीन भैया यानी पंकज त्रिपाठी को बुरी तरह घायल दिखाया गया था. शरद उर्फ छोटे शुक्ला का किरदार निभाने वाली अंजुम शर्मा कालीन भैया की मदद करती नजर आईं थीं. अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि तीसरे सीजन में कहानी किस करवट बैठती है.
इसे भी पढ़ें: iPhone और MacBook को लेकर Elon Musk का बड़ा बयान, ऑफिस ले जाने पर लगाएंगे बैन