BIHAR

Mid-Day Meal : बिहार सरकार का बड़ा फैसला, अब सप्ताह में एक बार मिलेगा बच्चों को गर्म दूध…

Spread the love

Milk in Mid-Day Meal : नीतीश सरकार ने बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. बिहार के सरकारी स्कूलों में मिलने वाले मिड डे मिल में बदलाव किया है. दरअसल बच्चों के मध्याह्न भोजन में सप्ताह में एक दिन गर्म दूध देने का फैसला किया है. इस संबंध में मध्याह्न भोजन योजना निदेशक मिथिलेश मिश्रा ने दिशा-निर्देश जारी किये हैं.

जारी निर्देश में बताया गया है कि अब स्कूली बच्चों को सप्ताह में एक दिन बुधवार को मध्याह्न भोजन में गर्म दूध पीने को मिलेगा. यह व्यवस्था 1 जुलाई 2024 से लागू होगी. इसके लिए 44 ब्लॉकों का चयन किया गया है.

ऐसे की जाएगी दूध की व्यवस्था

कक्षा 1 से 5वीं तक के बच्चों को 100 ग्राम गर्म दूध और कक्षा 6वीं से 8वीं तक के बच्चों को 150 ग्राम गर्म दूध मिलेगा. इसके लिए स्वयंसेवी संस्था द्वारा क्रमश: 12 ग्राम एवं 18 ग्राम दूध पाउडर की आपूर्ति की जायेगी. रसोई में दूध तैयार कर स्कूल में सप्लाई किया जाएगा. इस कार्य के लिए 12 स्वयंसेवी संस्थाओं का चयन किया गया है. दूध का खर्च स्वयंसेवी संस्थाएं ही वहन करेंगी. यह दूध मध्याह्न भोजन योजना के तहत बच्चों को दिए जाने वाले भोजन के अतिरिक्त उपलब्ध कराया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *