JHARKHANDLATEST NEWSPOLITICS

विधानसभा परिसर में बैठे भाजपा विधायकों को मार्शल ने उठाकर निकाला बाहर, धरने पर बैठे विधायक

Spread the love

Ranchi: झारखंड विधानसभा की कार्यवाही समाप्त होने के बाद अपनी मांगों को लेकर वेल में धरने पर बैठे भाजपा विधायकों को करीब साढ़े सात घंटे बाद रात 9.50 बजे मार्शलों ने उठाकर बाहर निकाल दिया. इसके बाद भाजपा के सभी विधायक परिसर में ही धरने पर बैठ गए.

दर्जनों मार्शलों को बुलाकर विधायकों को निकाला गया बाहर

मालूम हो कि भाजपा विधायक 15 मुद्दों पर सरकार को घेर रहे थे. वे सीएम हेमंत सोरेन से जवाब मांग रहे थे. जवाब नहीं मिलने पर भाजपा के सभी विधायक वेल में ही धरने पर बैठ गए. मार्शलों को सदन से बाहर किए जाने के बाद सभी विधायक परिसर में ही धरने पर बैठ गए. पार्टी की ओर से उनके लिए बाहर से खाना भेजा गया है. करीब 70 लोगों का खाना आ चुका है. नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी समेत सभी विधायकों ने कहा कि हेमंत सोरेन 2019 में झूठ बोलकर सत्ता में आए हैं. आज भाजपा विधायकों ने झूठ बोलने वाली सरकार के खिलाफ ऐतिहासिक ढंग से विधानसभा के अंदर धरना दिया है. हम पूरी रात यहीं रहेंगे. दर्जनों मार्शलों की मदद से उन्हें सदन से बाहर निकाला गया. इसके बाद भी उनके हौसले बुलंद हैं.

5 लाख लोगों को प्रतिवर्ष नौकरी नहीं देने के मुद्दे पर घिरी सरकार

राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए विधायकों ने कहा कि जब तक राज्य के युवाओं के साथ न्याय नहीं हो जाता, वे पीछे हटने वाले नहीं हैं. सरकार या तो माफी मांगे या फिर जवाब दे कि 5 लाख प्रति वर्ष की दर से 25 लाख युवाओं की नौकरी का क्या हुआ. सरकार को जनता से किए गए वादों का जवाब देना होगा. विधायक भानु प्रताप शाही और बिरंची नारायण ने कहा कि जब तक सीएम जवाब नहीं देते, वे कैंपस से बाहर नहीं जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *