INDIA

संदेशखाली में CBI और NSG की बड़ी कार्रवाई, TMC नेता के रिश्तेदार के घर से मिले हथियार और बम

Spread the love

Kolkata : संदेशखाली में CBI और NSG ने बड़ी कार्रवाई की है. चुनाव से ठीक पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शुक्रवार को छापेमारी की, जिसमें कथित तौर पर एक टीएमसी नेता के रिश्तेदार के घर से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया. इसके बाद एनएसजी बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है. वहीं सीबीआई की कार्रवाई के खिलाफ बंगाल सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. ममता सरकार ने हाई कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें सीबीआई को छापेमारी की इजाजत दी गई है. सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस बीआर गवई की बेंच इस याचिका पर 29 अप्रैल को सुनवाई करेगी.

चलाया गया तलाशी अभियान

दरअसल, संदेशखाली ब्लॉक के सरबेरिया इलाके में केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ सीबीआई अधिकारी सर्च ऑपरेशन शुरू करने पहुंचे थे. सीबीआई को पुख्ता जानकारी मिली थी. इसके आधार पर अधिकारियों ने उक्त घर पर छापेमारी की. इस घर के मालिक की पहचान स्थानीय टीएमसी पंचायत सदस्य हफीजुल खान के रिश्तेदार के रूप में की गई. सूत्रों के मुताबिक घर के अंदर कई बम रखे हुए थे. ऑपरेशन को सुविधाजनक बनाने के लिए सीबीआई ने एक बम-स्कैनिंग डिवाइस भी लगाया था. इस मिशन में केंद्रीय सुरक्षा बलों ने 10 सदस्यीय सीबीआई टीम की मदद की.

भारी मात्रा में हथियार और बम मिलने के बाद अधिकारियों ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी. इसके बाद एनएसजी बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और तलाशी अभियान चलाया. फिलहाल और जानकारी जुटाई जा रही है.

इससे पहले सीबीआई ने संदेशखाली मामले में पहली एफआईआर दर्ज की थी. ईमेल के जरिए मिली शिकायत के आधार पर सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की थी. इस एफआईआर में पांच लोगों का नाम है जबकि बाकी अज्ञात लोग हैं. महिलाओं के खिलाफ अत्याचार और जमीन हड़पने के मामलों की जांच के लिए 10 सदस्यीय सीबीआई टीम ने पिछले हफ्ते संदेशखाली का दौरा किया था. इस दौरान टीम ने पीड़ित परिवारों और महिलाओं से बात की और उनके बयान दर्ज किए. इसके साथ ही सीबीआई की एक टीम संदेशखाली थाने भी पहुंची, जहां मौजूद पुलिसकर्मियों से जांच रिपोर्ट मांगी गई.

टीएमसी ने कार्रवाई पर उठाए सवाल

इस कार्रवाई पर टीएमसी ने सवाल उठाए हैं. तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि संदेशखाली मामले को सुर्खियों में बनाए रखने की सुनियोजित साजिश के तहत दिल्ली में नाटकीय गतिविधियां कर मतदान को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है. एक पूर्व नियोजित नाटक का मंचन किया जा रहा है. यह खबर फैलते ही चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *