झारखंड के 5 स्थानीय भाषाओं में “मैं भारत हूं” सॉन्ग हुआ रिलीज…
Ranchi : ECI झारखंड मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की ओर से तैयार किए गए गीत “मैं भारत हूं” रिलीज किया गया. बता दें कि इस गीत को पांच स्थानीय भाषा (मुण्डारी, कुडुख,संथाली,हो एवं खड़िया) में तैयार किया गया है. ये गीत युवाओं एवं स्थानीय लोगों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल कर रहा है.
इस गीत का उद्देश्य नवीन संचार रणनीतियों के माध्यम से मतदाता प्रतिशत को बढ़ाना है. जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों की मशहूर हस्तियों ने लोगों से वोट डालने की अपील की है. ये गीत पहले से ही मशहूर हस्तियों के माध्यम से सोशल मीडिया पर लोकप्रिय हो रहा है. इस गाने को आप इस यूट्यूब लिंक पर क्लीक कर के https://youtu.be/GdwAuVKRlv4 सुन सकते है.
यह गाना चुनाव आयोग के व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी कार्यक्रम की ऐसी पहलों में से एक है. जो चुनाव आयोग के ‘नो वोटर लेफ्ट बिहाइंड’ मॉडल के तहत सभी श्रेणियों के मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए समावेशी रणनीतियों और कार्य योजनाओं पर केंद्रित प्रमुख मतदाता शिक्षा कार्यक्रम है. गीत का उद्देश्य न केवल मतदाताओं को उनके अधिकारों और लोकतंत्र को मजबूत करने की जिम्मेदारी के बारे में शिक्षित करना है. बल्कि उन्हें चुनावी प्रक्रिया में अधिक से अधिक भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करना भी है.