Lohardaga : वज्रपात से एक बच्चे की मौत, 2 घायल
Lohardaga : किस्को प्रखंड क्षेत्र में बारिश के साथ वज्रपात होने से बगरू पंचायत क्षेत्र में तीन बच्चे घायल हो गए. इसमें एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दो घायल हैं. वज्रपात से एक गाय की भी मौत हो गई. घायलों का इलाज सदर अस्पताल लोहरदगा में चल रहा है.
बताया जाता है कि बगरू पंचायत क्षेत्र के बगरू केंद्र टोली निवासी अरुण महली का पुत्र आर्यन महली (10), दिनेश महली का पुत्र रूपेश महली (09) और दिलीप उरांव का पुत्र आशीष उरांव (11) बारिश के दौरान गांव में आम चुनने गए थे, तभी वज्रपात की चपेट में आने से आर्यन महली की मौत हो गई. जबकि दो घायल हो गए, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.