CAREERHAZARIBAGJHARKHANDPOLITICSRANCHI

हजारीबाग में JSSC CGL परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज, 15 दिसंबर को रांची में महाआन्दोलन का ऐलान

Spread the love

Hazaribagh: हजारीबाग पुलिस ने मंगलवार को जेएसएससी सीजीएल (JSSC CGL) परीक्षा परिणाम रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज किया. आक्रोशित छात्रों ने पुलिस पर पथराव किया. जिसमें एक दर्जन से अधिक वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. क्षतिग्रस्त वाहनों में पुलिस और आम लोगों के वाहन शामिल हैं.

छात्रों ने हजारीबाग बंद का किया था ऐलान

जानकारी के अनुसार अपने तय कार्यक्रम के अनुसार छात्रों ने हजारीबाग बंद का ऐलान किया था. छात्रों ने एसडीओ कार्यालय को भी इसकी सूचना दी थी. छात्रों ने शहर की विभिन्न दुकानों को निशाना बनाया और करीब चार घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम रखा. इस दौरान पुलिस प्रशासन के समझाने के बावजूद छात्र परीक्षा परिणाम रद्द करने की मांग पर अड़े रहे. स्थिति बिगड़ने पर प्रशासन ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया. पुलिस ने करीब आधे घंटे तक बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया. इस दौरान पुलिस ने आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया. इस हंगामे को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया था.

जेएसएससी सीजीएल परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद एक बार फिर छात्र आंदोलन के मूड में हैं. मंगलवार को छात्रों ने हजारीबाग के भारत माता चौक पर सीजीएल रिजल्ट के विरोध में प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी छात्र फोरलेन पर बैठ गए और हजारीबाग रोड को घंटों जाम कर दिया. नतीजतन हजारीबाग रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गई, लोग जाम में फंसे रहे. प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि 2024 सीजीएल परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक हो गए हैं. इस वजह से छात्र परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं.

अभ्यर्थियों का आरोप परीक्षा में अनियमित्ता बरती गयी

परीक्षा परिणाम को देखा जाए तो 21 सितंबर को हुई परीक्षा में मात्र 82 अभ्यर्थी ही पास हुए थे. वहीं 22 सितंबर को हुई परीक्षा में 2178 अभ्यर्थी सफल हुए थे. छात्रों का आरोप है कि इससे साबित होता है कि इस परीक्षा में अनियमितताएं हुई हैं. छात्रों ने आरोप लगाया है कि सीटें बेची गई हैं. अब छात्र सीजीएल परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.

15 दिसंबर को रांची में महाआन्दोलन की चेतावनी

जिला प्रशासन ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया और कहा कि उनकी मांग सरकार तक पहुंचा दी जाएगी और वे सड़क जाम समाप्त कर दें. बता दें कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस भर्ती में कुल 2,025 पदों पर नियुक्ति होनी है. 16 से 20 दिसंबर तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होना है. हजारीबाग विधायक प्रदीप प्रसाद आंदोलनकारी छात्रों के बीच पहुंचे और उनसे आंदोलन समाप्त करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि 15 दिसंबर को राजधानी रांची में होने वाले आंदोलन में भाजपा के सभी विधायक शामिल होंगे. भाजपा विधायक के आश्वासन पर छात्रों ने आंदोलन समाप्त कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *