Jharkhand : राज्यकर्मियों को 15 जुलाई तक संपत्ति का ब्योरा जमा करने का अंतिम मौका, आदेश जारी
Ranchi : राज्यकर्मियों को 15 जुलाई तक वर्ष 2023 के लिए अपनी संपत्ति का ब्योरा जमा करने का अंतिम मौका मिला है. कार्मिक विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. इसके बाद सरकार वेबसाइट पर संपत्ति ब्योरा जमा करने की सुविधा बंद कर देगी.
बताते चलें कि झारखंड सरकार के सभी प्रकार के राज्यकर्मियों को समूह गृहों को छोड़कर अपनी संपत्ति का ब्योरा जमा करना है. इसके लिए एचआरएमएस पोर्टल में ऑनलाइन विवरणी जमा करनी होगी. पहले 1 जनवरी 2024 से 28 फरवरी 2024 तक का समय दिया गया था, बीच में लोकसभा आम चुनाव के कारण यह मामला लंबित रहा. अब समय बढ़ा कर 15 जुलाई किया गया है.
इसे भी पढ़ें: झारखंड कैबिनेट की बैठक आज, कई प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी