सांसद बनने के बाद कंगना रनौत ने शुरू किया फिल्मों का काम, इस दिन आयेगी ‘इमरजेंसी’
Mumbai : सांसद बनने के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने प्रशंसकों के लिए एक बड़ी खबर साझा की है. कंगना के प्रशंसक इस बात को लेकर चिंतित थे कि उनकी अगली फिल्म ‘इमरजेंसी’ का क्या होगा.
भारत में 1975 में लगाए गए आपातकाल की कहानी को सामने लाने वाली इस फिल्म में कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है. इस फिल्म में अभिनय करने के अलावा उन्होंने इसका निर्देशन भी किया है. अब कंगना ने अपनी इस फिल्म की नई रिलीज डेट की घोषणा की है जिसे कई बार टाला जा चुका है.
इस दिन रिलीज होगी ‘इमरजेंसी’
कंगना ने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी फिल्म की नई रिलीज डेट की घोषणा की. उन्होंने लिखा, ‘स्वतंत्र भारत के सबसे काले अध्याय के 50वें वर्ष की शुरुआत के साथ, पेश है कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’, 6 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में. भारतीय लोकतंत्र के इतिहास का सबसे विवादास्पद प्रकरण.’
कंगना की फिल्म कई बार पोस्टपोन हो चुकी है
‘इमरजेंसी’ की पहली रिलीज डेट 24 नवंबर 2023 घोषित की गई थी. लेकिन बाद में इसे 14 जून 2024 के लिए शेड्यूल किया गया. कंगना के चुनाव में खड़े होने की वजह से एक बार फिर फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया. अब आखिरकार कंगना ने इसे सितंबर के लिए घोषित कर दिया है.
फिल्म की कास्ट है दमदार
‘इमरजेंसी’ में कंगना जहां इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं, वहीं उनके साथ अनुपम खेर भी हैं. वे फिल्म में राजनेता जयप्रकाश नारायण का किरदार निभा रहे हैं. महिमा चौधरी इंदिरा गांधी की सलाहकार पुपुल जयकर की भूमिका में हैं और मिलिंद सोमन फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की भूमिका निभा रहे हैं.