रिम्स के जूनियर डॉक्टर्स बैठे भूख हड़ताल पर, कोलकाता में डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन का कर रहे समर्थन
Ranchi: कोलकाता में विरोध प्रदर्शन के दौरान डॉक्टर 170 घंटे से अधिक समय से भूख हड़ताल पर हैं. अब झारखंड के डॉक्टर भी उनके समर्थन में उतर आए हैं. उनके समर्थन में रिम्स के जूनियर डॉक्टरों ने एक दिवसीय भूख हड़ताल की घोषणा की है. इसके तहत इमरजेंसी डॉक्टरों को छोड़कर सभी जूनियर डॉक्टर भूख हड़ताल पर हैं. वे सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक हड़ताल पर रहेंगे.
डॉक्टरों का कहना है कि जब तक उन्हें अस्पताल में सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जाती, वे ड्यूटी नहीं करेंगे. वे समय पर अपना विरोध दर्ज कराते रहेंगे. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, जूनियर डॉक्टर नेटवर्क और FIMA ने देशव्यापी आह्वान किया है. आपको बता दें कि झारखंड के मेडिकल कॉलेजों के प्रतिनिधियों ने सोमवार को शाम 6:30 बजे एक आपात बैठक की. जिसमें निर्णय लिया गया कि झारखंड के सभी मेडिकल कॉलेजों के डॉक्टर सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक भूख हड़ताल पर रहेंगे.