Land Scam Case : हेमंत सोरेन समेत कई आरोपियों की बढ़ी न्यायिक हिरासत, अगली सुनवाई 11 जुलाई को
Ranchi : लैंड स्कैम मामले में जेल में बंद हेमंत सोरेन समेत अन्य आरोपी रांची के PMLA कोर्ट में पेश हुए. जहां सुनवाई के बाद कोर्ट ने सभी की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है. अब सभी आरोपियों को 11 जुलाई को पेश किया जाएगा. कोर्ट में पेश होने वालों में राजस्व निलम्बित भानु प्रताप प्रसाद, झामुमो नेता अंतु तिर्की, मो. सद्दाम, मो. अफसर अली, विपिन सिंह, पूर्व सीएम हेमंत सोरेन समेत कई अन्य शामिल थे.
31 जनवरी 2024 को जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन हुए थे गिरफ्तार
गौरतलब है कि 31 जनवरी की रात ईडी ने जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था. उन पर बारगेन अंचल की जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप है. हालांकि पूर्व सीएम लगातार कहते रहे हैं कि मेरे खिलाफ लगाए गए सभी आरोप राजनीति से प्रेरित हैं. उन्होंने विधानसभा के विशेष सत्र में यहां तक कह दिया था कि अगर कोई जमीन मेरे नाम पर हुई तो मैं राजनीति से इस्तीफा दे दूंगा. सिर्फ राजनीति ही नहीं, झारखंड ही छोड़ दूंगा.
इसे भी पढ़ें: Chaibasa : मनोहरपुर में NIA का छापा, टेरर फंडिंग से जुड़ा है मामला