JHARKHANDRANCHI

JSSC-CGL : ‘सत्य पराजित हो सकता है लेकिन परेशान नहीं’, जेल से रिहा होते ही बोले देवेंद्रनाथ महतो

Spread the love

Ranchi : जेल से रिहा होते ही देवेंद्रनाथ महतो ने JSSC-CGL रिजल्ट के प्रकाशन पर रोक लगाने के हाईकोर्ट के फैसले पर कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं. दरअसल देवेंद्र नाथ महतो को पुलिस ने 30 घंटे बाद रिहा कर दिया. रिहाई के बाद उनके समर्थकों ने उन्हें कंधे पर उठा लिया. इस दौरान देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि यह लड़ाई लाठी-डंडों से नहीं रुकेगी. हम अपनी आखिरी सांस तक लड़ते रहेंगे. हम छात्रों का भविष्य खराब नहीं होने देंगे. झारखंड में नौकरियां कब तक बिकती रहेंगी? एक गरीब का बच्चा कर्ज लेकर परीक्षा की तैयारी करता है और इसी बीच नौकरी की सीट बिक जाती है. इसके लिए हमें फांसी भी चढ़नी पड़े तो हम इससे पीछे नहीं हटेंगे.

देवेंद्र ने अपने समर्थकों के साथ फिरायालाल चौक पर परमवीर अल्बर्ट एक्का की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. देवेंद्र ने कहा कि प्रदर्शन के दौरान उन्हें काफी पीटा गया, हालांकि हवालात में नहीं. उन्होंने कहा कि हिरासत में लेने के बाद भी उनका इलाज नहीं कराया गया. उन्हें 24 घंटे में तीन थानों नामकुम, जगन्नाथपुर और कोतवाली का चक्कर लगवाया गया. इसके अलावा कई सरकारी दफ्तरों की पार्किंग में भी घंटों बिठाए रखा गया. बता दें कि सोमवार को जेएसएससी दफ्तर के बाहर दिनभर छात्रों का प्रदर्शन जारी रहा. उनका नेतृत्व कर रहे जेएलकेएम जनता पार्टी के नेता देवेंद्र नाथ महतो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. उन्हें पूरे दिन हिरासत में रखा गया. ऐसे में छात्रों का गुस्सा और बढ़ गया. उन्होंने प्रशासन को देवेंद्र को रिहा करने की चेतावनी दी. आखिरकार तीस घंटे बाद पुलिस ने देवेंद्र को रिहा कर दिया. JSSC-CGL को लेकर उन्होंने कहा कि 60-40 का मानक होना चाहिए, अस्थायी नियोजन नीति होनी चाहिए. झारखंडियों की नियुक्ति होनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *