ढाई महीने से मलेशिया में फंसे झारखंड के श्रमिकों ने राज्य और केंद्र सरकार से वतन वापसी की लगाई गुहार
Ranchi: मलेशिया में काम करने गए झारखंड के 41 मजदूर ढाई महीने से फंसे हुए हैं और उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही है. इन मजदूरों का आरोप है कि उन्हें पिछले तीन महीने से वेतन नहीं मिला है और वे अब भारत सरकार और झारखंड सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. इन मजदूरों ने एक वीडियो संदेश जारी कर बताया कि वे डेढ़ महीने से कंपनी के अंदर फंसे हुए हैं और उसके बाद एक महीने से मलेशिया स्थित भारतीय दूतावास में बैठे हैं.
इन मजदूरों का कहना है कि दूतावास के अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया था कि उनका लंबित वेतन मिलने के बाद उन्हें भारत वापस भेज दिया जाएगा, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. झारखंड के हजारीबाग, बोकारो और गिरिडीह जिले के ये मजदूर मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान हैं. इनके परिजन भी इस मामले को लेकर काफी चिंतित हैं और वे सरकार से अपने प्रियजनों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने की अपील कर रहे हैं. प्रवासी मजदूरों के लिए काम करने वाले सिकंदर अली ने भी केंद्र और राज्य सरकार से मलेशिया में फंसे इन सभी मजदूरों की वापसी की प्रक्रिया तुरंत शुरू करने और उन्हें जल्द भारत लाने की अपील की है.