Jharkhand Weather : आज भी मौसम रहेगा COOL, मिलेगी गर्मी से राहत, इन जिलों में आंधी के साथ बारिश का आसार…
Ranchi : राज्य के लोगों को बीते कुछ दिनों से गर्मी से राहत मिल रही है. सभी जिलों का तापमान 40 से नीचे आ गया है. मौसम के मिजाज का बदलने का कारण साइक्लोनिक सर्कुलेशन है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि एक चक्रवाती टर्फ रेखा पूर्वी असम से झारखंड होते हुए उत्तरी ओडिशा की ओर तेजी से बढ़ रही है. इसके चलते कई जगहों पर तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. गुरुवार यानी की 10 मई को भी मध्य भाग दक्षिणी और भाग में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की आशंका है. साथ ही कई इलाकों में बारिश के भी आसार हैं. इससे जीवन पर असर पड़ सकता है.
11 मई को भी गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना
11 मई को भी हवा के साथ तूफान आ सकता है और हल्की बारिश हो सकती है. 12 और 13 मई को कमी आएगी. कुछ इलाकों में तूफान के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है. लगातार बारिश के कारण अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की और कमी आ सकती है. 15 मई के बाद अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो सकती है.
गुरुवार को चलीं तेज हवाएं
इससे पहले गुरुवार दोपहर 12:30 बजे तेज हवा के साथ मौसम बदला और राजधानी रांची समेत कई इलाकों में गरज के साथ बारिश शुरू हो गयी. इस दौरान कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई, जिससे फसलों को नुकसान हुआ. रांची और आसपास के इलाकों के अलावा हजारीबाग, चतरा, पलामू, बोकारो समेत अन्य जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. करीब दो घंटे में रांची में 15.2 मिमी बारिश रिकार्ड की गयी. राज्य में सबसे अधिक बारिश पश्चिमी सिंहभूम के नोआमुंडी में 57.8 मिमी और जमशेदपुर में 25 मिमी हुई. मौसम में आए इस बदलाव के कारण राज्य के सभी शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे पहुंच गया है.