CRIMEGARHWAJHARKHANDLATEST NEWSRANCHI

सासाराम के RJD उम्मीदवार को झारखंड पुलिस ने किया अरेस्ट, 21 साल पुराने मामले में हुई गिरफ्तारी, जानें क्या है पूरा मामला

Spread the love

inlive247 Desk: JMM विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतार पाई. सीट शेयरिंग का समझौता न होने से नाराज़ JMM ने बिहार चुनाव से नाम वापस ले लिया. गठबंधन न होने से नाराज़ JMM नेता और राज्य के मंत्री सुदिब्य कुमार सोनू ने तो RJD और कांग्रेस को “धूर्त और धोखेबाज़” तक कह दिया. JMM और RJD के बीच चल रही कड़वाहट के बीच झारखंड पुलिस की कार्रवाई ने सबको हैरान कर दिया है.

दरअसल, झारखंड में हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार की पुलिस ने बिहार के सासाराम से RJD उम्मीदवार को गिरफ्तार कर लिया. सासाराम से RJD उम्मीदवार सत्येंद्र साहू को गढ़वा पुलिस ने 21 साल पुराने एक मामले में नामांकन दाखिल करने के ठीक बाद गिरफ्तार कर लिया. सत्येंद्र साहू की गिरफ्तारी से राजनीतिक भूचाल आ गया और RJD समर्थकों में गुस्सा फैल गया. साहू रोहतास के करगहर थाना इलाके के रहने वाले हैं और उन पर कई क्रिमिनल केस दर्ज हैं.

सत्येंद्र साहू ने 2010 का चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था. कुछ साल पहले उन्होंने अपनी पत्नी को सासाराम नगर निगम के मेयर पद के लिए उम्मीदवार बनाया था. इस बार RJD ने मौजूदा MLA राजेश गुप्ता का टिकट काटकर सत्येंद्र साहू को अपना उम्मीदवार बनाया है. सोमवार को जैसे ही सत्येंद्र साहू नामांकन प्रक्रिया पूरी करके बाहर निकले, उन्हें गढ़वा से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आज (मंगलवार) उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.

गढ़वा SDPO नीरज कुमार ने बताया कि सत्येंद्र साहू के खिलाफ गढ़वा में 2004 में FIR दर्ज हुई थी. सत्येंद्र साहू केस नंबर 320/2004 में आरोपी हैं. यह मामला लूट से जुड़ा है. SDPO ने बताया कि मामले में पहले से वारंट जारी था, उन्हें गिरफ्तार कर गढ़वा लाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *