Jharkhand Election Result: झारखण्ड विधानसभा की 81 सीटों पर कुछ देर में शुरू हो जाएगी मतगणना, 13 से 17 राउंड में होगी वोटों की गिनती
Jharkhand Election Result: झारखंड की 81 सीटों के लिए आज मतगणना होनी है. मतगणना के लिए सभी 24 केंद्रों पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतगणना केंद्रों पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी. सुबह 8 बजे तक प्राप्त सभी पोस्टल बैलेट को मतगणना में शामिल किया जाएगा. उम्मीद है कि शाम 5 बजे तक सभी सीटों के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.
विधानसभा चुनाव के बाद अब सबकी निगाहें मतगणना पर टिकी हैं. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती होनी है. शनिवार शाम तक ईवीएम में कैद 1211 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो जाएगा. झारखंड में वोटों की गिनती के लिए 24 जिला मुख्यालयों में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं.
सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. सुबह 8.30 बजे से ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू होगी. पहले राउंड की मतगणना का नतीजा सुबह 9.30 बजे आने की उम्मीद है. झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में किसकी सरकार बनेगी, यह देर शाम तक तय हो जाएगा, लेकिन सभी एग्जिट पोल अलग-अलग संकेत दे रहे हैं.
एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल को छोड़कर सभी एग्जिट पोल दावा कर रहे हैं कि एनडीए सरकार बनाएगी. लेकिन एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में ‘भारत’ गठबंधन 81 में से 53 सीटें जीत सकता है. एनडीए के खाते में 25 सीटें जाने का अनुमान लगाया गया है.
टाइम्स नाउ जेवीसी ने कहा है कि राज्य में मुकाबला कांटे का होगा. ऐसे में राजनीति में दिलचस्पी रखने वालों की निगाहें आज झारखंड पर टिकी हैं.