JHARKHANDLATEST NEWSPOLITICSRANCHI

Jharkhand Assembly Election 2024 : चुनाव से पहले भैरव सिंह समेत सात लोगों को किया गया जिलाबदर, 5 को थाने में हाजिरी लगाने का आदेश

Spread the love

Ranchi : झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले रांची जिला प्रशासन ने भैरव सिंह समेत सात लोगों को जिले से निष्कासित कर दिया है. पांच लोगों को प्रतिदिन थाने में हाजिरी देने का निर्देश दिया गया है. सभी लोगों को 20 दिनों के लिए जिले से निष्कासित किया गया है. इससे संबंधित आदेश रांची डीसी ने जारी किया है. आदेश में बताया गया है कि एसएसपी रांची की रिपोर्ट के अनुसार डीएसपी कोतवाली रांची ने प्रतिवेदन दिया है कि भैरव सिंह पेशेवर असामाजिक तत्व है. जिसका मुख्य पेशा लोगों को गुमराह कर क्षेत्र में अशांति फैलाना और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ना है. इसके साथ ही वो समाज के लिए खतरनाक है.

इन सात लोगों को किया गया जिलाबदर

भैरव सिंह
बेबासिंह मुंडा
प्रकाश यादव
आनंद वर्मा
सनी सिंह
चंदन सिंह
सरताज अंसारी

इनको हर दिन थाना में लगाना होगा हाजिरी

मोबिन अंसारी
सकलदेव बड़ाइक
रोहित चौरसिया
कारो पाहन
आकाश सिंह उर्फ एलेक्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *