CRIMEJAMSHEDPURJHARKHAND

Jamshedpur News: स्कूटी सवार बदमाशों ने महिला से की पर्स छीनने की कोशिश, मां-बेटे हुए घायल

Spread the love

Jamshedpur : जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र के नीलडीह सिग्नल के पास स्कूटी सवार बदमाशों ने महिला से पर्स छीनने की कोशिश की. इस घटना में मां और बेटा दोनों घायल हो गए है. दरअसल गोविंदपुर निवासी और टाटा मोटर्स में कार्यरत सुरेंद्र सिंह की पत्नी नीतू सिंह अपने छह साल के बेटे सार्थक के साथ साकची से घर लौट रही थीं. इसी दौरान पीछे से एक अज्ञात युवक आया और उनका पर्स छीनने की कोशिश की. नीतू सिंह ने हिम्मत दिखाई और पर्स को मजबूती से पकड़ लिया, जिससे आरोपी पर्स छीनने में नाकाम रहे. लेकिन छीना-झपटी के दौरान मां-बेटे सड़क पर गिर पड़े. गिरने से छोटे सार्थक के सिर में गंभीर चोटें आईं और नीतू सिंह के चेहरे पर भी चोटें आईं. आसपास मौजूद लोगों ने दोनों को तुरंत टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई है.

पीड़ित सुरेंद्र सिंह ने बताया कि वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ साकची से घर लौट रहे थे, तभी यह घटना घटी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है ताकि आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *