जेल आईजी ने छह कक्षपाल को किया निलंबित, होटवार जेल से फरार उग्रवादी की तलाश में रांची से गुमला तक छापेमारी
Ranchi : जेल IG सुदर्शन प्रसाद मंडल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छह कक्षपाल को निलंबित कर दिया है. यह कार्रवाई जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे समीर तिर्की के फरार हो जाने के मामले में की गई है. जेल में तैनात जिन कक्षपालों को निलंबित किया गया है, उनके नाम हैं, बेचा मुंडा, सतन नायक, सोमन लोहरा, राकेश कुमार सिंह, रामजीत महतो और गोपालजी सिंह. इन पर सुरक्षा में लापरवाही बरतने का आरोप है.
जेल आईजी ने अपने आदेश में लिखा है कि सभी छह कक्षपालों की ड्यूटी जेल में कैदी सुरक्षा के लिए लगाई गई थी. कैदी अपनी ड्यूटी के दौरान जेल से फरार हो गया, ऐसे में इनकी घोर लापरवाही सामने आयी है, इस कारण इन्हें निलंबित किया जाता है. जेल आईजी के पत्र में यह भी लिखा है कि मामले की जांच अभी जारी है, इसमें दोषी पाए जाने वाले अन्य पदाधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा से फरार हुए पीएलएफआई के पूर्व उग्रवादी समीर तिर्की की तलाश में पुलिस रांची से गुमला तक छापेमारी भी कर रही है.
सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर फरार हुआ था समीर तिर्की
होटवार जेल में हत्या के मामले में सजा काट रहा समीर तिर्की गुरुवार को सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया. शुक्रवार की सुबह जब कैदियों की हाजिरी शुरू हुई, तो जेल प्रशासन को सूचना मिली कि समीर तिर्की जेल से फरार हो गया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद जेल प्रशासन और जेल में हड़कंप मच गया है, फरार कैदी की तलाश के लिए कई टीमें लगाई गई हैं. गुमला का रहने वाला समीर तिर्की उग्रवादी संगठन पीएलएफआई से जुड़ा रहा है. उसे गुमला पुलिस ने वर्ष 2018 में गिरफ्तार किया था. समीर 2018 से रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद था. बताया जा रहा है कि समीर गुरुवार की शाम करीब 7:00 बजे केंद्रीय कारागार से फरार हो गया.