मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आप्त सचिव सुनील श्रीवास्तव व उनसे जुड़े दर्जनों ठिकानों पर IT की रेड
Ranchi : आयकर विभाग ने शनिवार सुबह राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आप्त सचिव सुनील श्रीवास्तव और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की है. सुनील श्रीवास्तव, उनके परिवार के सदस्यों और उनसे जुड़े लोगों से जुड़े कुल 16-17 ठिकानों पर छापेमारी की खबर है. जानकारी के मुताबिक रांची में 7 और जमशेदपुर में 9 जगहों पर छापेमारी चल रही है. इसमें जमशेदपुर के अंजनिया स्टील समेत अन्य जगहें शामिल हैं. छापेमारी के बारे में विस्तृत जानकारी आना अभी बाकी है.
विधानसभा चुनाव के दौरान हवाला के सहारे पैसे के लेन-देन की सूचना पर की गई है छापेमारी
आयकर विभाग ने विधानसभा चुनाव के दौरान हवाला के सहारे पैसे के लेन-देन की सूचना पर 26 अक्टूबर को रांची, जमशेदपुर, गिरिडीह और कोलकाता में छापेमारी शुरू की थी. कुल 35 जगहों पर छापेमारी की गई. आयकर विभाग ने छापेमारी के दायरे में उन सभी कारोबारियों को शामिल किया था, जो हवाला कारोबार से जुड़े हैं. आयकर विभाग ने हवाला कारोबारियों के ठिकानों से 150 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति और निवेश से जुड़े दस्तावेज जब्त किए थे. साथ ही छापेमारी के दौरान मिली नकदी रकम का कारोबारियों के बही-खातों से मिलान करने पर 70 लाख रुपये जब्त कर बैंक में जमा करा दिए गए थे.