दादा का नाम नहीं बताने पर भड़क गए इंस्पेक्टर साहेब, थाने में ही कर डाली युवक की पिटाई, अब विभागीय कार्रवाई का आदेश
inlive247 डेस्क: आए दिन पुलिस की दंबगई सामने आते रहती है. ऐसे में एक मामला सामने आया है, जहां थाना में फरियादी के साथ आए साथी को इंस्पेक्टर साहेब ने थप्पड़ जड़ दिया. जब थप्पड़ से मन नहीं भरा तो लात-घूंसे भी दे मारा और गाली गलौज भी कर डाला. दरअसल मामला झांसी में मऊरानीपुर कोतवाली थाना का है जहां एक शख्स पत्नी की शिकायत लेकर थाना पहुंचा था. साथ में उसका दोस्त सतेंद्र उसकी पैरवी में कोतवाली थाना गया था. इस दौरान ड्यूटी में तैनात इंस्पेक्टर सुधाकर शाक्य ने शिकायतकर्ता के साथ आए व्यक्ति से उसका नाम पूछा. नाम पूछने के बाद उन्होंने उसके पिता का नाम पूछा. फिर बाद में उन्होंने युवक से उसके दादा का नाम पूछा. इस पर युवक ने बताया कि उनका निधन बहुत पहले हो चुका है. वह अपने दादा का नाम नहीं जानता.
दादा का नाम नहीं बता पाया तो भद्दी गालियों और थप्पड़ों की बारिश, झांसी में इंस्पेक्टर सस्पेंड @NavbharatTimes pic.twitter.com/wUMXn9LfnQ
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) December 19, 2024
इतना सुनते ही थाने में मौजूद इंसपेक्टर साहब को गुस्सा आ गया. फिर किया था इंसपेक्टर साहब ने युवक को गाली देते हुए पीटना शुरू कर दिया और उसे काफी देर तक थाने में बैठाए रखा. इसका मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया. वायरल हो रहा वीडियो करीब एक महीने पहले का बताया जा रहा है, जिसके बाद दरोगा के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक की पिटाई की जा रही है और युवक पूछ रहा है कि उसे क्यों पीटा जा रहा है. कोई जवाब देने के बजाय इंसपेक्टर साहब युवक की पिटाई जारी रखते हैं. हालांकि वीडियो सामने आने के बाद इंसपेक्टर साहब को सस्पेंड कर दिया गया है.
वहीं इस मामले को लेकर एसपी ग्रामीण गोपी नाथ सोनी ने बताया कि मऊरानीपुर थाने का एक वीडियो संज्ञान में आया है. इसमें दरोगा द्वारा एक व्यक्ति की पिटाई की जा रही है. इसका संज्ञान लेते हुए उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है.
झांसी के एसपी देहात गोपी नाथ सोनी ने बताया कि मऊरानीपुर कोतवाली का एक वीडियो संज्ञान में आया है। संबंधित इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। @NavbharatTimes pic.twitter.com/ds02nXujS5
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) December 19, 2024