INDIALATEST NEWS

IGI Airport : दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल 1 की छत गिरी, सभी उड़ानें रद्द, एक की हुई मौत, छह घायल

Spread the love

New Delhi : इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आज सुबह बड़ा हादसा हो गया. बारिश के कारण एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत गिर गई, जिससे कई कारें उसमें दब गईं. हादसे में छह लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं. बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.

सभी उड़ानें रद्द

दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल 1 से सभी उड़ानें निलंबित कर दी गई हैं और चेक-इन काउंटर बंद कर दिए गए हैं. दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा गिरने से छह लोग घायल हो गए. मलबा कई कारों और टैक्सियों पर गिरा. उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि छत की शीट के अलावा सपोर्ट बीम भी गिर गई, जिससे टर्मिनल के पिक-अप और ड्रॉप एरिया में खड़ी कारों को नुकसान पहुंचा है. यह सुनिश्चित करने के लिए जांच अभियान चलाया जा रहा है कि क्षतिग्रस्त वाहनों में कोई और फंसा न हो. अधिकारियों ने बताया कि छह में से एक को उस कार से बचा लिया गया, जिस पर लोहे की बीम गिरी थी. सुबह करीब 5.30 बजे डीएफएस को घटना की सूचना मिलने के बाद तीन दमकल गाड़ियां एयरपोर्ट पर पहुंचीं.

नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा- दुर्घटना पर कड़ी नजर रखी जा रही है

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा, “मैं व्यक्तिगत रूप से टी1 दिल्ली एयरपोर्ट पर छत गिरने की घटना पर नजर रख रहा हूं. फर्स्ट रिस्पॉन्स टीम मौके पर काम कर रही है. साथ ही, एयरलाइंस को टी1 पर सभी प्रभावित यात्रियों की सहायता करने की सलाह दी गई है. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. बचाव अभियान अभी भी जारी है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *