I.N.D.I.A गठबंधन का आरोप ये देश का नहीं बीजेपी का बजट है, नाराज विपक्ष कल संसद की सीढ़ियों पर करेगा प्रदर्शन
Union Budget: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए आम बजट पर विपक्षी भारत गठबंधन ने नाराजगी जताई है. भारत गठबंधन ने इसे भेदभावपूर्ण बजट करार दिया है. साथ ही विपक्ष कल संसद में विरोध प्रदर्शन करने की बात कह रहा है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर विपक्षी गठबंधन भारत की बैठक हुई, जिसमें विभिन्न विपक्षी दलों ने बजट पर चर्चा की. इंडिया गठबंधन के नेताओं ने आरोप लगाया कि बजट में भेदभाव किया गया है. भारत ब्लॉक के नेताओं ने बजट पर चर्चा की. विपक्ष ने बजट में भेदभाव का आरोप लगाया है.
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि हमने बजट पर चर्चा की. जहां भी गैर भाजपा सरकार है, वहां विकास के नाम पर बजट में कालाबाज़ारी की गई है. उन्होंने कहा कि हम कल संसद में इसका विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि हम संसद के अंदर भी अपनी आवाज उठाएंगे. यह भाजपा का बजट नहीं है, यह पूरे देश का बजट है. इसे ऐसे पेश किया गया जैसे भाजपा का बजट हो.
मोदी सरकार का कुर्सी बचाओ बजट- विपक्ष
बता दें, मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट को कांग्रेस ने नकल और कुर्सी बचाओ बजट करार दिया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बजट में कई चीजें कांग्रेस के घोषणापत्र से ली गई हैं. कांग्रेस के घोषणापत्र के कुछ मुख्य बिंदुओं को कॉपी करके पेस्ट किया गया है. विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने यह भी कहा है कि बजट में महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. आम आदमी को राहत देने की कोई कोशिश नहीं की गई है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश की तरक्की के लिए नहीं बल्कि मोदी सरकार को बचाने के लिए बजट पेश किया है.