आज शाम 5 बजे मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे हेमंत सोरेन, राजभवन में तैयारियां पूरी
Ranchi : झारखंड में चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है. हेमंत सोरेन राज्य के 13वें मुख्यमंत्री के तौर पर आज शाम 5 बजे मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे. इसके लिए राजभवन में तैयारियां की जा रही हैं. जानकारी के मुताबिक हेमंत सोरेन अकेले ही सीएम पद की शपथ लेंगे. इससे पहले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने हेमंत सोरेन को राजभवन बुलाया. इस दौरान हेमंत सोरेन के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, सीपीआई विधायक विनोद सिंह और सत्यानंद भोक्ता मौजूद रहे.
जानें अब तक क्या हुआ
बता दें कि कल यानी 4 जुलाई को कांके रोड स्थित सीएम आवास पर सत्ताधारी विधायकों की बैठक हुई. इस बैठक के दौरान सत्ताधारी दल के सभी विधायकों ने हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुना. जिसके बाद चंपई सोरेन राजभवन पहुंचे और राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया.
हेमंत सोरेन ने विधायकों द्वारा हस्ताक्षरित पत्र राज्यपाल को सौंपा. इसके साथ ही उन्होंने दोबारा सरकार बनाने का दावा भी पेश किया. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस प्रभारी जीए मीर, झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, सत्यानंद भोक्ता, प्रदीप यादव और विनोद सिंह मौजूद रहे.
इसके बाद पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता बन्ना गुप्ता ने कहा कि हमारी गठबंधन पार्टी ने हेमंत सोरेन को अपना नेता चुना है. हेमंत सोरेन ने राजभवन में सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया है. हमें आज राज्यपाल की तरफ से सरकार बनाने का निमंत्रण भी मिला है. जल्द ही हम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड में सरकार बनाएंगे. पहले भी हमने हेमंत सोरेन के नेतृत्व में अच्छा काम किया है, आगे भी हम बेहतर काम करेंगे.