Hemant Soren: सुप्रीम कोर्ट से सीएम हेमंत को बड़ी राहत, ED की याचिका खारिज, झारखंड HC के आदेश को दी थी चुनौती
सुप्रीम कोर्ट से सीएम हेमंत सोरेन को बड़ी राहत मिली है. दरअसल ईडी की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है. शीर्ष अदालत ने झारखंड हाई कोर्ट के द्वारा हेमंत सोरेन को दिए जमानत को सही ठहराया है. सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि इसमें हस्तक्षेप करने की गुंजाइश नहीं है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हाईकोर्ट द्वारा दी गई जमानत को रद्द करने की मांग वाली ईडी की याचिका को सर्वोच्च न्यायलय ने ख़ारिज कर दिया है. मामले की सुनवाई जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की खंडपीठ में हुई.
आपको बता दें कि ईडी ने हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी और सीएम हेमंत की जमानत रद्द करने की मांग की थी. हेमंत सोरेन को 28 जून को हाईकोर्ट से जमानत मिली थी.