Hemant Soren 2.0: हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण आज, बंद रहेंगे सरकारी, निजी स्कूल और मदरसे
Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची में बुधवार को सभी सरकारी, निजी स्कूल और मदरसे बंद रखने का फैसला लिया गया है. इस फैसले का आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों और प्राचार्यों को भेज दिया है. आदेश में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा है कि बुधवार को मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है. ऐसे में जिले में काफी भीड़ होगी, जिसके कारण जिले के सभी स्कूल और मदरसे बंद रहेंगे.
मोरहाबादी में आयोजित किया जा रहा है समारोह
आदेश की कॉपी में आगे कहा गया है कि 28 नवंबर को मोरहाबादी में सीएम और मंत्रिपरिषद के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह में सभी राज्यों से 1 लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना है। ऐसे में आने वाले लोग अपने निजी वाहन या बस आदि से आएंगे, जिसके कारण शहर में जाम लगने की संभावना है। बच्चों के हित को देखते हुए लिया गया है फैसला
ऐसे में स्कूल खुले रहने के कारण स्कूल बस से आने वाले छात्रों को घंटों जाम में फंसना पड़ सकता है, जो बच्चों के हित में उचित नहीं लगता. ऐसे में अभिभावक कल स्कूल बंद रखने का अनुरोध कर रहे हैं. इसी वजह से छात्र हित को ध्यान में रखते हुए और अभिभावकों के अनुरोध पर बुधवार 28 नवंबर को जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया जाता है. जिले के सभी स्कूलों और मदरसों के लिए यह आदेश जारी किया गया है.
कौन-कौन हो सकता है शामिल?
बता दें कि बुधवार को जेएमएम प्रमुख हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. आपको बता दें कि इस बार 2024 के विधानसभा चुनाव में जेएमएम के नेतृत्व वाले भारत गठबंधन ने बहुमत के साथ जीत हासिल की है. इस समारोह में राहुल गांधी, सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के शामिल होने की संभावना है.
