JHARKHANDLATEST NEWSRANCHI

राहुल गांधी मानहानि मामले में हुई सुनवाई, कोर्ट ने 6 जुलाई को सशरीर उपस्थित रहने का दिया निर्देश

Spread the love

Ranchi : राहुल गांधी मानहानि मामले में मंगलवार को रांची के एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई. जहां कोर्ट ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश होने को कहा है. दरअसल, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को पहले ही व्यक्तिगत रूप से पेश होने को कहा गया था. लेकिन वे मंगलवार को सुनवाई में पेश नहीं हुए. इस वजह से कोर्ट ने आगे की कार्रवाई करने में असमर्थता जताई. अब इस मामले की अगली सुनवाई 6 जुलाई को होगी.

बीजेपी कार्यकर्ता ने दर्ज कराई थी शिकायत

दरअसल, बीजेपी कार्यकर्ता नवीन झा ने राहुल गांधी के खिलाफ तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने की शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद केस को चाईबासा के एमपी-एमएलए कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया था. इस मामले में कोर्ट ने 27 फरवरी 2024 को राहुल गांधी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. जिसे रोकने के लिए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. इसके बाद हाईकोर्ट ने इस कार्रवाई पर रोक लगा दी थी.

अमित शाह के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

2018 में राहुल गांधी ने कांग्रेस के एक अधिवेशन में अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसको लेकर बीजेपी कार्यकर्ता ने राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज कराया और कहा कि कांग्रेस नेता ने जानबूझकर अमित शाह की छवि खराब करने की कोशिश की है. हालांकि राहुल गांधी ने हाईकोर्ट में आपराधिक रिट याचिका दायर कर राहत की अपील की है.

इसे भी पढ़ें: संजय सेठ ने संभाला केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री का कार्यभार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी बधाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *