निशिकांत दुबे की याचिका पर HC ने राज्य सरकार पर लगाया जुर्माना, जानें मामला
Ranchi : सांसद निशिकांत दुबे की याचिका पर सुनवाई करते हुए झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. राज्य सरकार ने जवाब दाखिल करने के लिए फिर समय मांगा. इस पर कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए राज्य सरकार पर जुर्माना लगाया.
क्या है मामला
बता दें कि गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने देवघर के मोहनपुर थाने में दर्ज कांड संख्या 281/2023 को रद्द करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. यह मामला व्यक्ति की गिरफ्तारी और मवेशी के गायब होने से जुड़ा है. इस मामले में निशिकांत दुबे की ओर से अधिवक्ता पार्थ जालान ने पैरवी की.