हज़ारीबाग़ : जिला प्रशासन की चलती गाड़ी में अचानक लगी आग, बाल-बाल बचा ड्राइवर
Hazaribagh : कोर्रा थाना क्षेत्र के सिंघनी फोर लेन के पास जिला प्रशासन की चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई. आग लगने से इलाके में अफरातफरी मच गई. गनीमत यह रही कि गाड़ी में बैठे लोगों ने कूदकर अपनी जान बचा ली है.
बताया जाता है कि एलआरडीसी बरही की गाड़ी किसी काम से मुख्यालय आ रही थी. इसी दौरान सिंघानी मोड़ के पास अचानक गाड़ी से धुआं निकलने लगा. खतरे का अहसास होते ही चालक व अन्य वाहन बीच सड़क पर खड़ा कर बाहर निकल गये. इसके बाद गाड़ी में अचानक आग लग गई. इधर, इसकी सूचना मिलने के बाद जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, तब तक गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी.