Godda: नाबालिक लड़की से सामूहिक दुष्कर्म, एक नाबालिक सहित 3 गिरफ्तार
Godda: जिले में नाबालिक लड़की से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में त्वरित कार्रवाई की गई है. गुरुवार की देर रात नगर थाना क्षेत्र के एक छात्रावास में रह रही नाबालिग लड़की के साथ तीन युवकों ने दुष्कर्म किया और फरार हो गए. शुक्रवार को शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को पकड़ लिया. गुरुवार की देर रात तीन युवकों ने उसे जबरन स्कूटी पर बैठाया और एक पुराने मकान में ले गए. इसके बाद उन लड़कों ने उसके साथ हैवानियत की. इसके बाद आनन-फानन में सभी लड़के उसे एक अज्ञात जगह पर अकेला छोड़कर मौके से फरार हो गए. इसके बाद नाबालिग लड़की किसी तरह उस अज्ञात जगह से घर पहुंची और अपने परिजनों को सारी बात बताई. शुक्रवार की सुबह पीड़िता की मां नगर थाने पहुंची और इस घटना की शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर तीनों को पकड़ लिया. इनमें एक लड़का नाबालिग है, उसे भी हिरासत में लिया गया. दो आरोपी लड़कों में से आलोक आनंद उर्फ छोटू मुफस्सिल थाने के कुर्मीचक का रहने वाला है. दूसरा आरोपी अमन कुमार उर्फ बॉबी गांधीनगर नगर थाने का रहने वाला है. पुलिस ने मौके से लड़कों का सामान और स्कूटी भी बरामद कर ली है. इस घटना की जानकारी देते हुए नगर थाना प्रभारी दिनेश महली ने बताया कि पीड़िता द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद मामले में त्वरित कार्रवाई की गई. गैंगरेप के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनमें से एक आरोपी नाबालिग है.