Giridih News: जेल में आरोपी की मौत, परिजनों ने एम्बुलेंस से शव को उतारने से किया इनकार, थाना प्रभारी लाइन हाजिर
Giridih News: गिरिडीह जिले के गांवा थाने के लॉकअप में बंद दो महिलाओं की हत्या के आरोपी श्रीकांत चौधरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना के बाद गिरिडीह एसपी डॉ. बिमल कुमार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गांवा थाना प्रभारी अभिषेक सिंह को निलंबित कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार, श्रीकांत को पुलिस ने छह सितंबर को गिरफ्तार कर लॉकअप में रखा था. इसी दौरान उसने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.
हालांकि, परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है. मृतक के पिता ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है. वहीं परिजनों ने एम्बुलेंस से शव को उतारने से इनकार कर दिया है. इस घटना से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और कहा गया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा होगा. एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि जांच टीम पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर सके, इसके लिए थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है. जांच पूरी होने तक गांववा के सर्किल इंस्पेक्टर को थाने की जिम्मेदारी दी गई है.
