गेल ने स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन के साथ किया ऑफ-साइट मॉक ड्रिल (लेवल-III) का आयोजन
Ranchi : गेल (इंडिया) लिमिटेड, रांची सीजीडी ने सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेचुरल गैस पाइपलाइन पर किसी आपात स्थिति की तैयारी का आकलन करने के लिए 29 जुलाई 2025 को एक ऑफ-साइट मॉक ड्रिल का आयोजन किया.

यह पाइपलाइन रांची शहर में 10,000 से अधिक घरों, 23 सीएनजी स्टेशनों, 35 वाणिज्यिक और औद्योगिक ग्राहकों और 713 किलोमीटर लंबी लाइन को गैस की आपूर्ति करती है. हाइड्रोटेस्ट में विफलता के कारण सिलेंडर विस्फोट और आपात स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा आवश्यकताओं और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए ऑफ-साइट मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था.

एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, स्वास्थ्य विभाग, जिला पुलिस और अग्निशमन विभाग के साथ-साथ जिला प्रशासन की टीमों ने इस मॉक ड्रिल में भाग लिया. स्थानीय लोगों और वाहन चालकों ने इस मॉक ड्रिल को देखा.
मौके पर, गेल (इंडिया) लिमिटेड, सीजीडी रांची-प्रशांत कुमार सिंह, उप महाप्रबंधक-जीए प्रभारी ने कहा कि सीएनजी वाहन चालकों के लिए हर 3 साल में सीएनजी सिलेंडर का हाइड्रोटेस्ट करवाना आवश्यक है. इसके अलावा, गैस पाइपलाइन पर हर 50 मीटर पर एक मार्कर लगा है, जो बताता है कि यहाँ से उच्च दाब वाली गैस लाइन गुजर रही है. किसी भी प्रकार की खुदाई करने से पहले, उस आरसीसी मार्कर पर लिखे फ़ोन नंबर/डिग ऐप के माध्यम से सूचित करें.

सीजीडी रांची के अग्निशमन एवं सुरक्षा विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक सौरभ आनंद ने बताया कि गैस पाइपलाइन ज़मीन से एक से दो मीटर की गहराई पर दबी हुई है. लाइन की सुरक्षा के लिए लाइन पेट्रोलर तैनात किए गए हैं. किसी भी प्रकार की गैस रिसाव होने पर, लाइन पेट्रोलर तुरंत स्थानीय नियंत्रण कक्ष को सूचित करते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि प्राकृतिक गैस पाइपलाइन में किसी भी प्रकार का रिसाव होने पर, लोग स्थान के विवरण के साथ गेल नियंत्रण कक्ष के टोल-फ्री नंबर – 1800123121111 पर सूचित करें.