मीसा भारती के खिलाफ चुनाव लड़ रहे BJP प्रत्याशी रामकृपाल यादव के काफिले पर फायरिंग, पुलिस जुटी जांच में
Patna : पाटलिपुत्र लोकसभा सीट के मसौढ़ी के तनेरी इलाके में बीजेपी सांसद और पाटलिपुत्र प्रत्याशी रामकृपाल यादव के काफिले को निशाना बनाया गया है. बताया जा रहा है कि काफिले पर फायरिंग की गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि रामकृपाल यादव पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से मीसा भारती के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं. वहीं, कुछ दिन पहले एक रैली में रामकृपाल यादव ने लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा था और दावा किया था कि उनके परिवार ने विकास की उनकी परिभाषा के तहत विकास किया है. मीसा भारती पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया था कि पिछले लोकसभा चुनाव से पहले उनके (मीसा भारती) सांसद कोटे से स्वीकृत 15 करोड़ रुपये की अधिकांश राशि पाटलिपुत्र में नहीं, नालंदा में निवेश की गई थी.
उन्होंने आगे आरोप लगाया कि मीसा भारती को निर्वाचन क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के बारे में भी पता नहीं है. रामकृपाल यादव ने खुद को हर घर का बेटा बताया था. उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संयुक्त प्रयासों से पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में विकास की धारा निर्बाध बह रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि राजद एक परिवार की पार्टी है.
इसे भी पढ़ें: CM केजरीवाल को राहत नहीं, कल तिहाड़ जेल में करना होगा सरेंडर