CRIMEDHANBAD

मुहर्रम जुलूस के दौरान मारपीट, दो अखाड़ों के लोग करतब दिखाने को लेकर आपस में भिड़ें, कई घायल

Spread the love

Dhanbad: जिले के झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत धनबाद-सिंदरी मार्ग पर आज सुबह मुहर्रम जुलूस के दौरान विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट और पथराव में तब्दील हो गया. दोनों पक्षों की ओर से पथराव की घटना में करीब 6 लोग घायल हो गए. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया.

पुलिस कर रही असामाजिक तत्वों की पहचान

आपको बता दें कि जुलूस के दौरान विवाद की सूचना मिलते ही झरिया थाना और आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. वहीं, दोनों पक्षों की ओर से पथराव की घटना में कई लोग घायल हुए हैं. किसी के सिर में तो किसी के हाथ-पैर में चोट आई है. सभी का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ सिंदरी भूपेंद्र कुमार रावत मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया. लोग घटना के लिए शांति समिति को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. एसडीपीओ भूपेंद्र रावत ने मीडिया को बताया कि आज सुबह पांच बजे दो अखाड़ों के लोगों के बीच करतब दिखाने को लेकर विवाद हो गया. पहले हाथापाई हुई और फिर दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया. उन्होंने बताया कि घटना को लेकर पुलिस असामाजिक तत्वों की पहचान कर रही है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। उपद्रव में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. एसडीपीओ ने लोगों से अपील की है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाएं. कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश न करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *