ENTERTAINMENTINDIA

कांटा लगा फेम शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन, सदमे में फैंस

Spread the love

Inlive247 Desk: मनोरंजन जगत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. कांटा लगा फेम शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन हो गया है.रिपोर्ट्स के मुताबिक शेफाली को कार्डियक अरेस्ट आया, जिसके बाद उनके पति पराग त्यागी उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे. हालांकि, अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनकी मौत की खबर से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और फैंस में शोक की लहर दौड़ गई है.

उनका पार्थिव शरीर दोपहर करीब 12:30 बजे अंधेरी स्थित कूपर अस्पताल लाया गया, जहां उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. कूपर अस्पताल के एएमओ (असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर) के मुताबिक, शव दूसरे अस्पताल से लाया गया है, इसलिए मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा.

इस बीच, मुंबई पुलिस देर रात जांच के लिए शेफाली के अंधेरी स्थित घर पहुंची. फोरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद रही और घर की गहन तलाशी ली गई. हालांकि, शेफाली की मौत को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन जिस तरह से पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच कर रही है, उससे मामला संदिग्ध माना जा रहा है. शेफाली जरीवाला ने अपनी शानदार एक्टिंग और खूबसूरती से दर्शकों का दिल जीत लिया था. 2002 में रिलीज हुए आइकॉनिक म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ में उनके डांस ने उन्हें रातों-रात मशहूर कर दिया था. शेफाली के ग्लैमरस लुक, कई जगह टैटू, कमर में बेली बटन, पियर्सिंग और मॉडर्न आउटफिट्स ने उन्हें ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से मशहूर कर दिया. इस म्यूजिक वीडियो के मशहूर होने के बाद देश में रीमिक्स म्यूजिक का नया दौर शुरू हुआ.

इसके अलावा उन्होंने कई टीवी सीरियल और प्रोजेक्ट में काम किया, जिसके लिए उनकी खूब तारीफ हुई. शेफाली बिग बॉस सीजन 13 में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुई थीं. उन्होंने वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए शो में हिस्सा लिया था. उनके व्यवहार और दूसरों के प्रति प्यार ने उन्हें दर्शकों के बीच फेवरेट बना दिया. बिग बॉस शो को सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करते हैं. इसके अलावा उन्होंने डांस रियलिटी शो नच बलिए सीजन 5 में हिस्सा लिया था.

शेफाली भारतीय पॉप कल्चर में एक जाना-माना नाम रही हैं. ‘कांटा लगा’ गाना रिलीज होते ही पूरे देश में सुपरहिट हो गया और उन्होंने इसके जरिए ग्लैमरस स्टारडम हासिल किया.

2002 में रिलीज़ हुआ गाना ‘कांटा लगा’, जिसमें शेफाली ज़रीवाला नज़र आई थीं, दरअसल 1964 की फ़िल्म ‘समझौता’ के मशहूर गाने ‘कांटा लगा’ का रीक्रिएटेड वर्शन था. इस गाने को लता मंगेशकर ने गाया था और संगीत कल्याणजी-आनंदजी ने दिया था.

2002 में रिलीज़ हुए रीक्रिएटेड वर्शन को डीजे डॉल ने बनाया था और गाने को टी-सीरीज़ ने रिलीज़ किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *