झारखंड मंत्रालय पहुंची ED की टीम, मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल के कार्यालय में खंगाल रही कागजात
Ranchi : कैश बरामदगी मामले में ईडी झारखंड मंत्रालय पहुंची. जहां मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल के कार्यालय में कागजात खंगाल रही है. गौरतलब है कि संजीव लाल को ईडी ने कोर्ट के आदेश पर छह दिनों की पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है.
6 मई को छापेमारी में 35.23 करोड़ हुए थे बरामद
बता दें कि 6 मई को रांची में छापेमारी के दौरान ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के नौकर जहांगीर आलम के घर से 35.23 करोड़ रुपए बरामद हुए. गौरतलब है कि जिस कमरे से ईडी ने पैसे बरामद किए हैं वह कमरा झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू सहयोगी जहांगीर का है.
7 मई को भी मिले डेढ़ करोड़ रुपये
ईडी के अधिकारियों ने मंगलवार की सुबह यानी 7 मई को भी रांची में पांच जगहों पर छापेमारी की थी. ठेकेदार राजीव कुमार सिंह से यहां डेढ़ करोड़ रुपये मिले थे.
इसे भी पढ़ें: विवादों के बीच Astra Zeneca ने दुनियाभर से मंगवाई COVID VACCINE, सुरक्षा को लेकर उठे थे सवाल